
उत्तराखंड के लिए सुनहरे पल जब उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने पूरे भारत वर्ष में उत्तराखंड का नाम रोशन किया उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभाग दिखाकर कर 38 वें नेशनल गेम्स में पदक तालिका में 7 वें स्थान में आकर इतिहास रच दिया है 38 वें राष्ट्रीय खेल में प्रदेश के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है. राष्ट्रीय खेल के विभिन्न प्रतिस्पर्धा में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 17 गोल्ड मेडल, 26 सिल्वर मेडल और 32 कांस्य पदक हासिल किये हैं, कुल 75 पदक हासिल करने के साथ ही उत्तराखंड सातवें स्थान पर हैं. जबकि पिछले राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड 25 वें स्थान हासिल किया था. 38 वें राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को उच्च कोटि का प्रशिक्षण सरकार द्वारा दिलाने का प्रयास किया गया. जिसका परिणाम ये रहा की उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेलों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 75 मेडल जीतकर अंकतालिका में सातवां स्थान प्राप्त कर लिया है.