
अल्मोड़ा के विकास खण्ड धौलादेवी की संकुल पनुवानौला में निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें संकुल के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 3 के बच्चों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में गणित और भाषा के कौशलों पर आधारित 100-100 अंकों की परीक्षा आयोजित की गई थी । जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेला के। रक्षित बनौला ने 200 में से 171अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि 154 अंकों के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोली अगेरा की गीता पाण्डे ने द्वितीय स्थान एवं रा आ वि बीना की ईशिका आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में संकुल समन्वयक चन्द्रशेखर नेगी, मनोज बिष्ट, भुवन पाण्डे, आशा गोस्वामी, शिवराज खनी आदि अध्यापक उपस्थित रहे एवं निर्णायक की भूमिका में भुवन पाण्डे, भूपेन्द्र प्रसाद एवं आनन्द सिंह रहे। रक्षित सिंह बनौला 15 फरवरी को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।