उत्तराखंड। दीपावली पर्व के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को चौबीसों घंटे अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश जारी किए हैं। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों (डीएम) और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को निर्देश प्रेषित किए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देशानुसार, सभी जिला प्रशासन, अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को त्योहारों के दौरान सतर्क रहने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “पर्वों की खुशियां तभी सार्थक हैं जब हर नागरिक सुरक्षित और स्वस्थ हो।”
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि दीपावली के दौरान आगजनी, सड़क दुर्घटनाओं और अन्य आपात स्थितियों में तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जाए। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश के सभी अस्पतालों, एंबुलेंस सेवाओं और आपात चिकित्सा इकाइयों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
जिलों को पर्याप्त डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी तय करने के साथ ही आवश्यक दवाओं और उपकरणों के भंडारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, ब्लड बैंक और बर्न यूनिट को पूरी तरह कार्यशील बनाए रखने तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बाजारों में मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सभी 108 एंबुलेंस सेवाएं और जिला नियंत्रण कक्ष सतत निगरानी में रहेंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।
