
उत्तराखंड 38 वें नेशनल गेम्स की तहत आज से हॉकी प्रतियोगियों के मुकाबले शुरू होने है। जिसमें अल्मोड़ा के तीन खिलाड़ी दिवित बिष्ट , गोविंद सिंह रावत , दीपक फर्तियाल प्रतिभाग करेंगे । उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के बीच आज 3 बजकर 15 मिनट में रोमांचक मुकाबला होगा। हरिद्वार के वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, रोशनाबाद स्टेडियम में हाॅकी प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।जो कि 13 फरवरी तक चलेगी। इसमें उत्तराखंड की महिलाओं का पहला मैच झारखंड से शुरू हो गया है।साथ ही पुरुषों का पहला मैच उत्तर प्रदेश के साथ होगा। उत्तराखंड टीम के लिए यह एक बड़ा मौका होगा।