


भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है। लेकिन ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने से पहले विनेश फाइनल में पहुंच चुकी थीं और उनका सिल्वर मेडल पक्का हो गया था। हालांकि, विनेश के डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ ‘कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट’ (सीएएस) में अपील करते हुए मांग की है कि उन्हें संयुक्त सिल्वर मेडलिस्ट घोषित किया जाए। जिसको लेकर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तरफ से भारत के टॉप वकील हरीश साल्वे पहलवान विनेश फोगाट की ओलंपिक से डिस्क्वालिफिकेशन के संबंध में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) में पेश होंगे। भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल रहे हरीश साल्वे विनेश की तरफ से दलीलें रखने वाले हैं। सीएएस ने माइकल लेनार्ड के नेतृत्व में पेरिस में एक विशेष अदालत स्थापित की है।इस मामले में आज 9 अगस्त शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर 12.30 बजे सुनवाई होने वाली है। इस पर पूरे देश की नजरें होंगी।.