देश के कई राज्यों से बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार ( 7 जनवरी) सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूपी, बिहार से लेकर दिल्ली तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. इसका केंद्र नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत बताया जा रहा है, जहां इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है.पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सुबह (7 जनवरी) 6:37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो करीब 15 सेकंड तक रहे. इसके अलावा जलपाईगुड़ी में सुबह 6:35 बजे और उसके कुछ समय बाद कूच बिहार में भी झटके महसूस किए गए. अभी तक किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना के अलावा कुछ और इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं, दिल्ली-NCR और UP में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.6:40 मिनट पर बिहार में आया भूकंप बिहार में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई. समस्तीपुर, मोतिहारी में समेत कई इलाकों में सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर भूकंप आया था. जानकारी के अनुसार, करीब 5 सेकेंड तक धरती हिलती रही. भूकंप इतना तेज था कि लोग दहशत की वजह से घरों से बाहर निकलने लगे.