चंपावत: कोरोना संक्रमित एक बार फिर अपना प्रकोप दिखा रहा है। चंपावत जिले में कोरोना वाइरस से एक युवती की मौत की खबर सामने आई है। युवती को आईसीयू से हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर च्यूराखर्क गांव निवासी 16 वर्षीय युवती रितिका को बीते गुरुवार को बुखार, जुकाम के साथ सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अचानक उसकी तबीयत और बिगड़ने जिसके बाद उस आईसीयू से हायर सेंटर रेफर करने तैयारी हो रही थी, लेकिन इससे पहले ही रितिका ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक युवती जवाहर नवोदय स्कूल में अध्ययनरत थी। युवती की कोरोना से मौत के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।