अल्मोड़ा जिले में करीब तीन महीनों से सही मात्रा में बारिश न होने की वजह से पेयजल आपूर्ति की लाइफ लाइन कही जाने वाली कोसी नदी का जलस्तर तेजी से घट रहा है। बीते दस दिनों में ही कोसी नदी में 18 क्यूसेक पानी घट गया है। इससे जल संस्थान और सिंचाई विभाग के साथ अल्मोड़ा के लोगों की टेंशन बढ़ गई है। सिंचाई विभाग से मिले आकड़े के अनुसार पिछले दस दिन में ही कोसी नदी के जलस्तर में 18 क्यूसेक की कमी आई है। 26 अप्रैल को कोसी का जल स्तर 42.50 क्यूसेक था। महज दस दिन में ही जलस्तर घटकर 24.50 क्यूसेक रह गया है।