
अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 07 मई मंगलवार को यातायात निमयों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने नगर के टैक्सी स्टेंड समेत विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चला कर बिना हेलमेट बाईक दौड़ा रहे पांच दोपहिया वाहन चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही जुर्माना वसूला गया। प्रभारी इंटरसेप्टर सुमित पांडे ने सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।