धौलादेवी। सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर ग्राम प्रधान मंजू भण्डारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक उपकरणों व विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग की है।

पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र का प्रमुख चिकित्सा केंद्र होने के बावजूद यहां अल्ट्रासाउंड और कलर एक्स-रे मशीनें उपलब्ध नहीं हैं, जिससे मरीजों को जांच के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है।
ग्राम प्रधान ने हृदय रोगियों की जांच के लिए ईसीजी मशीन उपलब्ध कराने, ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने और दवाओं की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि दवाइयों की कमी के कारण मरीजों को निजी दुकानों पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक भार बढ़ जाता है।
पत्र में ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के बेहतर इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति को भी अत्यावश्यक बताया गया है प्रधान मंजू भंडारी का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर, सुरक्षित व मरीजों के अनुकूल बनाना जरूरी है, ताकि क्षेत्रवासियों को अपने ही क्षेत्र में समुचित इलाज व जांच की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
ये रहे मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दन्या व पूर्व छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी. भास्कर गोस्वामी अन्य लोग मौजूद रहे ।
