बिजनौर में WhatsApp पर शादी का कार्ड भेजकर 100 से ज्यादा लोगों के फोन हैक होने की खबर बिल्कुल सही है और यह घटना कई भरोसेमंद न्यूज स्रोतों में रिपोर्ट की गई है. साइबर ठगों ने शादी के निमंत्रण के नाम पर WhatsApp ग्रुप्स में एक APK फाइल भेजी थी, जिसे डाउनलोड करते ही लोगों के फोन हैक हो गए और मीडिया रिपोर्ट्स के मुखातिब बताया जा रहा है की एक व्यक्ति के बैंक खाते से ₹2700 तक निकल गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ितों में डर व्याप्त है. यह ठगी शादी के सीजन में और भी बढ़ सकती है.कैसे हुआ यह साइबर फ्रॉड WhatsApp पर अनजान या जान-पहचान वाले नंबर से शादी के कार्ड के नाम पर APK फाइल भेजी गई । फाइल को डाउनलोड करते ही फोन में मैलवेयर इंस्टॉल हो गया और फोन का पूरा नियंत्रण ठगों के पास चला गया । फ़ोन हैक होते ही बैंकिंग एप, OTP, और अन्य निजी डेटा ठगों ने एक्सेस कर लिया इससे पीड़ितों के बैंक खातों से पैसे निकाले गए और कई लोगों का पर्सनल डेटा गायब कर दिया गया.क्या सावधानियां रखेंकोई भी APK फाइल (ऐप इंस्टॉलेशन फाइल) WhatsApp, ईमेल या अनजान लिंक से कभी डाउनलोड न करें.फाइल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह से सुनिश्चित करें; कई बार फाइल जाने-पहचाने नंबर से भी आ सकती है फ़ोन में ‘Install from Unknown Sources’ ऑप्शन हमेशा ऑफ रखें और भरोसेमंद एंटीवायरस का प्रयोग करें .कोई भी संदेहास्पद फाइल खुल गई है तो तुरंत फोन को इंटरनेट से डिस्कनेक्ट कर दें, Safe Mode में जाकर संदिग्ध ऐप्स हटाएं, और ज़रूरत पड़े तो Factory Reset करें .पुलिस और साइबर एक्सपर्ट्स की सलाह किसी भी अनजान मैसेज के साथ आई फाइल न खोलें, खासकर APK फाइल .अगर ऐसी ठगी का शिकार हुए हैं तो तुरंत साइबर पुलिस हेल्पलाइन पर शिकायत उक्त खबर मिडिया सोर्स से ली गई है

