
अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने दिनांक 16 मई गुरुवार को रानीखेत कॉलेज में चल रही परीक्षाओं का निरीक्षण करते हुए परीक्षा प्रभारी और कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा प्रपत्रों के रख रखाव, कक्ष में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि के दिशानिर्देश दिए। साथ ही कॉलेज में नए विषयों के संचालन के लिए प्रस्ताव भेजने की भी बात कही। निरीक्षण के दौरान कॉलेज प्रशासन से वार्ता भी की। कहा कि कॉलेज में शोध व अकादमिक कार्यों को बढ़ावा देने की जरूरत है। हर शिक्षक, शोधार्थी और स्नात्कोत्तर के छात्र शोध रिव्यू लेखन करें। शोध लेखन कार्य से शोध क्षेत्र में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने महाविद्यालय में टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, जीआईएस, बीकॉम ऑनर्स जैसे विषयों को संचालित करने के लिए विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजने को कहा। कहा कि इन विषयों के संचालन से छात्रों को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे।