अल्मोड़ा जिले में बीते दिनों हुई बारिश के बाद भी जिले के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। गुरुवार को भी जल संस्थान ने टैंकर की मदद से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया। ग्रामीण क्षेत्रों और अन्य तहसीलों में लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। वहीं, सड़क मार्ग से दूरी वाले क्षेत्रों में लोग धारों के सहारे हैं। इन दिनों ग्रामीणों का अधिकांश समय पानी की व्यवस्था करने में जुट रहा है। जल संस्थान ने गुरुडाबांज, लमगड़ा, शीतलाखेत, लोध सोमेश्वर, तोली, गधोली, डीनापानी, कालीमठ, कनरा, गिरचोला, झांकरसेन, बरतोली, ऐरोली, मेर गांव आदि संकट ग्रस्त ग्रामीण इलाकों में पानी का वितरण किया। जल संस्थान के ईई अरूण कुमार सोनी ने बताया कि विभाग टैंकरों के माध्यम से रोजाना 40 से 50 लीटर पानी का वितरण कर रहा है। फिलहाल हालात काबू में हैं।