
अल्मोड़ा नगर के चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) के विरोध में र्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले लोगो ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि डीडीए को समाप्त नहीं किया गया है। प्रदेश सरकार को जन भावनाओं के मद्देनजर प्राधिकरण समाप्ति का शासनादेश जारी कर देना चाहिए। वहां पर पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हेम तिवारी, रोबिन मनोज भंडारी, शहाबुद्दीन, बची सिंह परिहार, भारतरत्न पांडेय, ललित मोहन पंत, प्रत्येश कुमार पांडे, हरीश जोशी आदि बैठे।