
अल्मोड़ा नगर में स्थित मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में स्वीकृत 11 पदों के सापेक्ष केवल चार डॉक्टरों एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर और दो असिस्टेंट प्रोफेसर की ही तैनाती है। विशेषज्ञों के सात पद रिक्त हैं। समस्या तब गंभीर हो जाती है, जब इनमें से भी कोई अवकाश पर चले जाता है। वहीं अस्पताल में महिला मरीजों का भी भारी दबाव है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ समेत गढ़वाल क्षेत्र से गर्भवती महिलाएं जांच, प्रसव और अन्य उपचार के लिए यहां पहुंचती हैं। विशेषज्ञों की कमी की वजह से कई बार गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है।