
एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ओवरलोड, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के दिए गए निर्देशों के तहत आज मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा यातायात गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यातायात अल्मोड़ा दरबान सिंह मेहता मय ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा टैक्सी स्टैण्ड पर चेकिंग के दौरान एक स्कूटी संख्या- UK01-D-6403 का चालक गिरिराज सिंह नेगी पुत्र प्रीतम सिंह नेगी निवासी पौड़ी गढ़वाल को शराब के नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के जुर्म में कार्यवाही करते हुए चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। साथ ही डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।