
तीन जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ की लाइफलाइन कहे जाने वाले अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार पहाड़ी के दरकने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। हाईवे पर लगातार हो रहे भूस्खलन से क्वारब डेंजर जोन बन चुका है। रुक-रुककर मलबा गिरने के साथ ही कैंची धाम में लगने वाले जाम के कारण वाहनों को अल्मोड़ा से हल्द्वानी पहुंचने में पहले से दोगुना समय लग रहा है। हल्द्वानी से वाहन तीन के बजाय छह घंटे में अल्मोड़ा पहुंच रहे। इसी तरह बागेश्वर और पिथौरागढ़ जाने वाले वाहन भी काफी विलंब से गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। इससे यात्रियों का समय बर्बाद हो रहा है।