
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्नातक पांचवें सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का परिणाम विवि प्रबंधन ने विद्यार्थियों के मेडिटेशन विषय के असाइनमेंट के अंक जोड़े बगैर ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जिसकी वजह से विवि के अधीन परिसर और महाविद्यालयों के 200 से अधिक छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में फेल हो गए। अब अंकतालिका में हुई गड़बड़ी दूर कराने विद्यार्थी विश्वविद्यालय के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। जानकारी के लिए बता दे कि छात्र-छात्राओं ने 75 अंकों की मेडिटेशन विषय की परीक्षा दी और 25 अंकों का असाइनमेंट जमा किया। अंकतालिका में असाइनमेंट के अंक दर्ज नहीं हुए। विश्वविद्यालय ने इस विषय में सौ अंकों में से नार्मलाइजेशन के आधार पर छात्र- छात्राओं को अंक दिए। छात्रों ने कहा कि मेडिटेशन विषय क्वालीफाइंग पेपर है। इसमें पूर्व में 33 प्रतिशत अंक मिलने पर छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण माने जाते थे लेकिन इस बार 40 फीसदी अंक पाने वाले छात्र- छात्राएं ही परीक्षा में सफल हुए हैं। इससे नाराज छात्र-छात्राओं ने विवि प्रबंधन से 33 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित करने की मांग उठाई है।