
मासी में होने वाले सल्टिया सोमनाथ मेले की तैयारीयों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। समिति के अनुसार 11 मई को सल्टिया मेला लगेगा। 12 मई को मुख्य मेले के दिन मासीवाल आल के मेलार्थी रामगंगा नदी में पत्थर फेंक कर रस्म अदा करेंगे। कनौणी आल के मेलार्थियों की ओर से इसे दोहराया जाएगा। दोनों आलों के मेलार्थी मुख्य मेला स्थल पर पहुंचकर झोड़े, चांचरी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे। मेले का समापन 17 मई को होगा। वहीं, दस मई को भूमियां वार्षिक दिवस समारोह मनाया जाएगा। बताया कि समिति मेले की तैयारियों में जुटी हुई है। बैठक में विधायक मदन बिष्ट ने मेले के लिए चार लाख की धनराशि देने और विभागों के स्टॉल लगाने आदि का आश्वासन दिया।