
उत्तराखंड राज्य में स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। यात्रा की तैयारियों को लेकर हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की टीम सेना के जवानों के साथ घांघरिया के लिए रवाना हो गई। टीम घांघरिया तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर बुधवार को गोविंदघाट लौट जाएगी। गुरुद्वारा गोविंदघाट के वरिष्ठ प्रबंधक सरदर सेवा सिंह ने बताया कि तीन सेना के जवानों के साथ गुरुद्वारा के सेवादार हेमकुंड साहिब के आस्था पथ के निरीक्षण के लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घांघरिया से आगे छह किमी आस्था पथ पर बर्फ जमी हुई है। मई माह में सेना के जवान बर्फ हटाने का काम शुरू करेंगे।