
अल्मोड़ा नगर पालिका में कुल 13 वार्ड हैं। पिछले निकाय चुनाव में परिसीमन के चलते कई मतदाताओं के नाम सूची में नहीं जुड़ पाए थे। अब प्रशासन ने छूट गए लोगों के नाम जुड़वाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए सभी वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को नगर पालिका परिषद, रैमजे इंटर कॉलेज सहित अन्य केंद्रों में शिविर लगाकर नाम जुड़वाने की प्रक्रिया शुरू की गई। छूटे मतदाताओं ने दस्तावेजों के साथ अपने नाम सूची में दर्ज कराया। इधर, एसडीएम जयवर्धन शर्मा ने बताया कि मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए सभी वार्डों के मतदान केंद्रों पर शिविर लगाए गए है। इसमें बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह दस से शाम पांच बजे तक मतदाता सूची में छूटे वोटर अपना नाम दर्ज करा सकते है। यह प्रक्रिया 15 मई तक चलेगी।