अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 10 मई शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल भट्ट ने जिला अधिकारी अल्मोड़ा से मुलाक़ात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल भट्ट ने कहा-
क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं पर लगातार कार्य किया हैं और आगे भी करते रहेंगे युवाओं से जन प्रतिनिधियों से आवाह्नन किया सभी एकजुट होकर क्षेत्र के मूलभूत आवश्यकताओं पर आगे आए।
इन समस्याओं के समाधान की उठाई मांग-
•-वृद्ध जागेश्वर ब्लॉक धौलादेवी व उसके आस पास के क्षेत्र मे नेटवर्क की लगातार समस्या है जिसका समाधान हो।
•-शौकीयाथल से कोटेश्वर तक मोटर मार्ग का डामरीकरण हो
•-ब्लॉक भैसियाछाना जौलबाज से थिकलना तक रोड में सोलिंग व डामरीकरण के लिए धन राशि आवंटित की जाए।
•-बिजली के क्षतिग्रस्त लाईन की मरम्मत की जाए।