
अल्मोड़ा पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा का नशे में प्रहार SOG व कोतवाली अल्मोड़ा टीम की सतर्क घेकिंग से मिली कामयाबी 1.14 किलोग्राम अवैध अफीम व 106 ग्राम स्मैक के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार बरामद मादक पदार्थों की 32 लाख से अधिक कीमत बताई जा रही है , दिनांक 16.02.2025 को समय 23.30 बजे प्रभारी कोतवाली अल्मोड़ा अजेन्द्र प्रसाद व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैंकिंग के दौरान करबला तिराहे से 150 मीटर बेस तिराहे की तरफ मुख्य मार्ग पर शुभम सिंह बिष्ट के कब्जे से 106 ग्राम स्मैक व सिक्की खान के कब्जे से 1.14 किलोग्राम अफीम (1 किलो 14 ग्राम) बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए, कोतवाली अल्मोड़ा में NDPS अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में प्रकाश में आया है कि अभियुक्त शुभम सिंह बिष्ट मूल रूप से लमगड़ा, अल्मोड़ा का रहने वाला हैं। अभियुक्त शुभम सिंह बिष्ट सिरौली, बरेली से स्मैक व अफीम लाकर छोटे-छोटे पुड़िया बनाकर बेचता था। अभियुक्त शुभम सिंह बिष्ट स्मैक व अफीम बेचने के लिये अभियुक्त सिक्की खान को अपने साथ लेकर आया था।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त शुभम सिंह बिष्ट के विरुद्ध जिला नैनीताल में एनडीपीएस एक्ट व अन्य में 03 मुकदमे पंजीकृत होना प्रकाश में आया है तथा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता-
1- शुभम सिंह बिष्ट उम्र- 29 वर्ष पुत्र धरम सिंह बिष्ट हाल निवासी नैनी होटल आउट हॉउस कम्पाउण्ड माल रोड थाना मल्लीताल जिला नैनीताल
2- सिक्की खान उम्र 20 वर्ष पुत्र दिल्लन खान निवासी प्यास, थाना सिरोली जिला बरेली उत्तर-प्रदेश
बरामदगी कीमत – 106 ग्राम स्मैक (कीमत 31,80,000 रुपये) व 1.14 किलोग्राम अफीम (1 किलो 14 ग्राम)