
अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर दूसरे, चौथे सेमेस्टर में प्रवेश लेते समय 150 से अधिक विद्यार्थी ने गलत विषयों का चुनाव कर लिया था। जिसके बाद में छात्र- छात्राओं ने सही विषय चुन कर उन विषयों की पढ़ाई शुरू कर दी। लेकिन लेकिन पोर्टल पर उनके सही विषय अपलोड न होने की वजह से छात्र- छात्राएं परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। समर्थ पोर्टल उनके नए विषय अपडेट नहीं होने पर विद्यार्थियों की चिंता बढ़ गई हैं। अब परीक्षा आवेदन को दो दिन ही शेष रह गए हैं। लेकिन पोर्टल पर उनके सही विषय अपलोड नहीं हुए।