अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अलमोड़ा परिसर का सचिव उच्च शिक्षा डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा गहन निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रशासनिक भवन में व्यवस्थाओं और योजनाओं को जांचा परखा और विश्वविद्यालय के अधिकारियों के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को संस्था के व्यापक हित में अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि संस्था को उत्कृष्ट बनाने में शासन के तरफ से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।उन्होंने छात्रों में सीखने की भूख पैदा करनी होगी जिसके लिए संस्थानों को आगे आकर नवाचार करना होगा। उन्होंने कहा कि परंपरागत शिक्षा और तकनीकी के विभेद को समाप्त कर अप्लाइड बनाना होगा जिससे छात्रों को कौशल युक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने संभावनाओं को आकार देने का एक अवसर दिया है, जिसका लाभ लेना चाहिए।उन्होंने गैप एनालिसिस कर मास्टर प्लान के अनुसार विश्वविद्यालय के विकास की समग्र योजना बनाने के निर्देश दिए। कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने विश्वविद्यालय के विभिन्न आयामों पर प्रस्तुतिकरण दिया। बैठक में पूर्व कुलपति/निदेशक,शोध प्रो जगत सिंह बिष्ट, डॉ दीपक कुमार पाण्डेय, सहायक निदेशक उच्च शिक्षा, श्री अमित कुमार त्रिपाठी (वित्त अधिकारी), डॉ.शैलेन्द्र सिंह, श्री मुकेश पांडेय, सचिन शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।इसके उपरांत सचिव, उच्च शिक्षा ने महिला पॉलिटेक्निक अलमोड़ा एवं बड़ेछिना पॉलीटेक्निक का भी निरीक्षण किया। सचिव, उच्च शिक्षा ने महिला पॉलिटेक्निक अलमोड़ा को देश का उत्कृष्ट पॉलिटेक्नीक बनाने हेतु आवश्यक प्रयास करने, प्रयोशालाओं को उच्चीकृत करने एवं अन्य आवश्यक ट्रेड खोले जाने के निर्देश भी दिए। डॉ सिन्हा ने बड़ेछिना पॉलीटेक्निक के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।