अल्मोड़ा आज साल के पहले दिन केयरविल फाउंडेशन के सदस्यों ने ओल्ड ऐज होम (लेप्रोसी) मै जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल , मोजे दान किए साथ ही साल के पहले दिन फल और मिठाई वितरण करके नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। आप को बता दे केयरविल फाउंडेशन हमेशा से ही जरूर मंद लोगों की मदद करते आ रहा है फाउंडेशन के फाउंडर गोपाल मेर ने कहा कि इस पूरे वर्ष उनका ज्यादा से ज्यादा प्रयास रहेगा कि जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद हो सके करेंगे और समाज हित में बढ़ चढकर काम करेंगे कार्यक्रम में करे केयरविल के फाउंडर गोपाल मेर, ट्रस्टी किरन राजोरिया व गौरव राजोरिया एवं फाउंडेशन के सदस्य शुभम मेहरा ,कविता मेर ,भावना , गौरव मेहरा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।