अल्मोड़ा में फिट अल्मोड़ा मूवमेंट के तहत प्रथम द आशा न्यूट्रिशन सप्लीमेंट्स हाउस का उद्घाटन हुआ.आप को बता दे की नगर के पुलिस लाइन स्थित चौधरी भवन के पास अब आप को एक छत के नीचे सारे सप्लीमेंटस मिलेंगे . स्टोर के ऑनर अंकित राज ने बताया की अब युवाओं को बाहर शहर की और नहीं भागना पड़ेगा बलकि हमारे द्वारा सभी प्रकार सप्लीमेंट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं जो उचित दामों में मिल जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अगर आप भी सप्लीमेंट्स लेना चाहते है तो आप हमें 8475956294 में संपर्क कर सकते है ।उद्घाटन के अवसर पर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुशील शाह ,कमल किशोर ,मोहन लाल , किशन लाल ,विकास कुमार पीयूष कुमार ,चंद्रशेखर, रवि चौहान ,गोविंद गोस्वामी, प्यारेलाल सुमित कुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए
अधिक जानकारी के लिए आप संचालक अंकित राज ऑनर द आशा एक्सट्रीम पावर जिम अल्मोड़ा से संपर्क कर सकते है(8475956294)