![](https://i0.wp.com/akfastnews.com/wp-content/uploads/2024/12/images-37.jpeg?fit=660%2C371&ssl=1)
अल्मोड़ा देघाट क्षेत्र महिला ने पुलिस के पास जाकर तहरीर दी कि एक युवक द्वारा उनकी 08 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी है, जिस पर थाना देघाट में तत्काल अन्तर्गत धारा 65(2)/351(3) बीएनएस व 5/6 पोक्सो अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत की गए ।एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर दुष्कर्म के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए . दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 20 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई। मामले की विवेचना महिला उ0 नि0 श्रीमती बरखा कन्याल द्वारा की जा रही थी।