![](https://i0.wp.com/akfastnews.com/wp-content/uploads/2024/12/GridArt_20241223_113654825.jpg?fit=489%2C235&ssl=1)
अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव में आज नाम वापसी का अंतिम दिन था जिसमें मेयर के लिए मनोज वर्मा व मदन मोहन वर्मा के नाम वापस लेने के बाद अब मैदान में मात्र 3 दावेदार रह गए हैं जिसमें कांग्रेस से भैरव गोस्वामी, बीजेपी से अजय वर्मा ,निर्दलीय ,अमन अंसारी है जबकि पार्षद में दो नाम वापस लिए गए है 1- सेलाखोला वार्ड से सलमान अंसारी 2- विवेकानंद पूरी वार्ड से सुधीर वाल्मीकि अब पार्षद के लिए मैदान में उम्मीदवार 150 है साथ ही राजपुरा वार्ड से एक निर्विरोध की सूचना है बस आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।