अल्मोड़ा में मेयर चुनवा के लिए प्रत्याशियों ने अब प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया आज कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने व्यापक स्तर पर चलाया ।
क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में । अभियान तीन प्रमुख क्षेत्रों में संचालित हुआ, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रथम टीम: एनसीडी हीरा डूंगरी एवं जेल रोडइस क्षेत्र में प्रचार अभियान की कमान मनोज तिवारी के नेतृत्व में रही। उनके साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, रंजन टम्टा, नारायण दत्त पांडे, लीला जोशी, आनंद सिंह बिष्ट, अनु बुढ़ौरी, प्रीति बिष्ट, सतीश पांडे, रविंद्र टम्टा, शरद शाह, पूरन गोस्वामी, शोभा जोशी, फेमिना खान, सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।
द्वितीय टीम: पांडे खोला क्षेत्र में प्रचार अभियान का नेतृत्व सूरज वाणी ने किया। उनके साथ आशीष भारती, गोपाल मेहरा, इंदर गोस्वामी, निक्कू बोरा, सोनी द, नंदन लाल, विनोद कुमार, सुंदर सिंह बिष्ट, माधव राम, मोहन राम, हर्षवर्धन राम, पप्पू लाल, अजय कुमार, विनोद लाल, विक्की मुक्कू, दीपू सत्यम, हनु कमल, दयाल कुमार, भानु इंद्र गोस्वामी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
तृतीय टीम: दुगाल खोला क्षेत्र में अभियान का संचालन पारस जी के नेतृत्व में किया गया। इस टीम में अंकित कुमार, इंद्रेश पाल, नितिन नाथ, अंजली आर्य, तन्मय जोशी, अक्षत प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।इस प्रचार अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यों और आगामी योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक किया। इस दौरान जनता का कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी के प्रति भारी समर्थन और उत्साह देखने को मिला।