अल्मोड़ा की कुंजिका ऐपण व लोक संस्कृति और पहाड़ की पहचान अनेकों आभूषणों वस्त्रों को अपनी पुरानी संस्कृति पहचान याद दिलाने का काम कर रही है उनके इस अंदाज की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए कुंजिका का ने हेड पोस्ट ऑफिस अल्मोड़ा के पास ऐपण स्टोर का शुभारंभ किया है लोक कलाकारी और संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए अनेकों आभूषणों के साथ वस्त्रों में पुरानी झलक देखने को मिल रही है साथ ही कुंजिका ने बताया कि अगर कोई ऐपण सीखना चाहता है तो वो अब ऐपण स्टोर में सिखाने का काम कर रही है .
कुंजिका के बारे में आप को बताए तो अल्मोड़ा में रहने वाली कुंजिका वर्मा पिछले कुछ समय से ऐपण एवं कुमाऊं की अन्य पारंपरिक कलाओं का प्रयोग करते हुए उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के चित्रकला विभाग की स्वर्ण पदक विजेता कुंजिका युवाओं के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करती हैं कि किस तरह अपनी लोक कलाओं को संरक्षित करते हुए न सिर्फ अपने रोजगार के साधन खोजे जा सकते हैं, बल्कि अपनी एक विशिष्ट पहचान भी बनाई जा सकती है। कुंजिका अपना यू ट्यूब चैनल भी चलाती हैं और साथ ही सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम में भी उनके कई फॉलोअर्स हैं।
कुंजिका ऑनलाइन ऑर्डर लेकर ऐपण को देश-विदेश तक पहुंचा कर न सिर्फ अपना; बल्कि अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन कर रही हैं। उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। अगर आप भी ऐपण सीखना चाहते है तो आप कुंजिका वर्मा से संपर्क कर सकते है (8126392077) पर