
अल्मोड़ा कांग्रेस जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने प्रेस में जारी बयान करते हुए कहा कि अल्मोड़ा में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए नेताओं को खुली चुनौती देते हुए कहा कि कुछ आयातित कांग्रेस नेता जो आज भाजपा में जाकर कांग्रेस पार्टी की आलोचना में लग गए हैं, वो पहले अपने नाम के आगे कांग्रेस सरकारों में मिले पद और उपाधियों का विवरण लिखना बंद कर दें, उसके बाद वो कांग्रेस की आलोचना करे..जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने यह भी कहा कि जो लोग कांग्रेस सरकारों में मिले पदों की बदौलत आज खुद के नाम के आगे कई पदनाम लगाते हैं, उनको अपने नाम के आगे इन पदों को लिखने का अधिकार नहीं है..उन्होंने कहा कि भाजपा ज्वाइन करते ही इन नेताओं के सुर ऐसे बदले जैसे इन्हें आजकल में ही किसी दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हो गई हो, ऐसे ज्ञानी नेताओं को नैतिकता का पाठ भी सीखना चाहिए..जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकारों में सत्ता के साथ बने रहकर विभिन्न पद हासिल करने वाले लोगों को आजतक कभी किसी मंच पर अल्मोड़ा नगर पालिका की समस्याओं पर बोलते नहीं देखा गया है, लेकिन भाजपा ज्वाइन करते ही इनको पूरा अल्मोड़ा खराब दिखने लग गया है, ऐसे दोहरे मापदंड अपनाने वाले नेताओं समेत पूरी भाजपा को अल्मोड़ा की जनता निश्चित ही सबक सिखाने का काम करेगी..