
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. लेटेस्टे अधिसूचना के अनुसार, उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 2 से 5 फरवरी 2025 को किया जाएगा.यह परीक्षा लिखित होगी, जिसका आयोजन उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार और हल्द्वानी नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में होगी- पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दो दिन बाद जारी किए जाएंगे.यूकेपीएससी लोअर पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड 17 जनवरी 2025 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in पर जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने ते लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. बता दें कि आयोग उम्मीदवारों को डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा.