
आर्यन छात्र संगठन से पंकज कनवाल ने आज मीडिया को दिए गए बयान में कहा कि राज्य सरकार छात्रों की आवाज़ को लगातार दबाने का कार्य कर रही है। पिछले साल भी छात्रसंघ चुनाव पर लगातार सरकार द्वारा चुप्पी रखी गयी जिसके कारण अंततः छात्रसंघ चुनाव नही हुए। इस साल भी सरकार के द्वारा अभी तक कुछ निर्देश या समय विश्वविद्यालयो को नही दिया गया है। वहीं, पंकज ने कहा कि धन सिंह रावत से ये गुज़ारिश है कि छात्रसंघ चुनावो की ओर ध्यान देकर उचित जानकारी विश्ववद्यालयो को प्रदान करे जिससे विश्वविधालय अभी से तैयार रहे और समय पर सेशन चलाए। औरअगर इस बार भी पिछले साल जैसे हाल हुए तो पूरा प्रदेश क्रांति से गूंज उठेगा और पूरा प्रदेश देश भर में नई क्रांति के लिए जाना जाएगा।