
अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र में स्थित दूनागिरी मंदिर को बीते रविवार को अचानक जंगल में लगी आग की लपटों ने घेर लिया। चारों तरफ से जंगल की आग मंदिर के बिल्कुल करीब पहुंची तो श्रद्धालु बच्चों को गोद में उठाकर चीख-पुकार के साथ जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे। वहीं, मंदिर परिसर में संचालित प्रतिष्ठानों को बंद कर व्यापारी भाग खड़े हुए। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई, इससे बड़ी घटना होने से बच गई और श्रद्धालु सुरक्षित बच गए। कुमाऊं चीफ पीके पात्रो, मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं कोको रोशे ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी।