अल्मोड़ा जिले के मोहनरी क्षेत्र के बगड़वार के जंगल में बीते बृहस्पतिवार को चार गोवंश के कटे हुए क्षत-विक्षत अंग बिखरे पड़े मिले थे। स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस और प्रशासन को सूचना देने पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों का पता लगाने के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया। गोवंश की हत्या के मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है। सीओ विमल प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। पूछताछ जारी है।इस मामले में स्थानीय व्यक्तियों की संलिप्तता भी हो सकती है। जल्द मामले का खुलासा होगा। अंदेशा जताया जा रहा है कि मांस के लिए गो वंश की हत्या की गई है। तस्कर बीफ वाला हिस्सा काटकर ले गए थे। गोवंश के कटे अंग पोस्टमार्टम के लिए भिकियासैंण भेजे गए। इस मामले में केदार बदरी गोरक्षा अंतरराष्ट्रीय परिषद के साथ ही स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों ने गोवंश की हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।