अल्मोड़ा नगर के बीचो बीच स्थित जिला अस्पताल में आज दिनांक 01 मई बुधवार से सीटी स्कैन की सुविधा शुरू कर दी गयी है। अब मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा के लिए बेस और निजी अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। मरीजों को खासकर इमरजेंसी के समय कई बार मरीजों को सीटी स्कैन के लिए बेस अस्पताल रेफर करना पड़ता है। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन शुरू होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। पीएमएस डॉ एचसी गड़कोटी ने बताया कि अस्पताल में सीटी स्कैन होने शुरू हो गए हैं।