अल्मोड़ा नगर के लक्ष्मेश्वर वार्ड के वर्तमान सभासद अमित शाह मोनू ने स्थानीय लोगों के साथ आज दिनांक 01 मई को रानीधारा सड़क का मुआयना किया। बता दे कि लंबे समय से रानीधारा रोड क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी है जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निवर्तमान सभासद अमित शाह मोनू के द्वारा लंबे समय से प्रयासों के उपरांत उक्त सड़क में सीवर लाईन का कार्य समाप्त होने की स्थिति में है।
अमित शाह मोनू ने बताया-
मुआयने के दौरान अमित शाह मोनू ने बताया कि लगभग 1 से 2 दिन में रानी धारा मार्ग में सीवर लाइन का कार्य समाप्त हो जाएगा।इसके पश्चात एक सप्ताह के भीतर चैंबर निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा। उनके द्वारा संबंधित कार्यकारी संस्था को निर्देशित भी किया गया कि सड़क में फैले हुए मलवे एवं नालियों में भरे हुए मलवे को कार्य समाप्ति के तुरंत बाद साफ किया जाए जिससे कि स्थानीय जनता को दिक्कतें न हो।
इस दौरान अमित शाह मोनू ने बताया कि जैसे ही सीवर लाईन का कार्य समाप्त होता है उसके बाद इस सड़क के डामरीकरण के लिए संबंधित विभागों एवं अधिकारियों से वार्ता की जाएगी ताकि जनता को सड़क के खुर्द-बुर्द होने के कारण असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि वर्तमान में आचार संहिता लगी हुई है ऐसे में विभागों एवं प्रशासन से सामंजस्य स्थापित कर इस सड़क के डामरीकरण के अविलंब प्रयास उनके द्वारा किए जाएंगे।