अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी और दुःखद खबर सामने आ रही है। यहां दिनांक 08 मई बुधवार को जनपद अल्मोड़ा के थाना भतरौजखान में नियुक्त कानि0 देवेन्द्र सिंह भण्डारी का देर रात्रि को ड्यूटी से वापस लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया हैं। देवेन्द्र सिंह भण्डारी मूल रुप से ग्राम रैस चोपता जनपद चमोली के निवासी थे। उनके निधन से पूरे अल्मोड़ा पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। पुलिस विभाग में वर्ष 2002 में आरक्षी के पद में भर्ती होने के उपरान्त आरक्षी द्वारा सदैव विभाग के लिए मेहनत, लगन व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य किया गया। पुलिस विभाग में इनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा । उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है। देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा, विमल प्रसाद,सीओ अल्मोड़ा, अशोक कुमार धनकड़ प्रभारी निरीक्षक रानीखेत, मदन मोहन जोशी,थानाध्यक्ष भतरौजखान, कुन्दन सिंह रौतेला, एसओजी प्रभारी सहित अल्मोड़ा पुलिस बल द्वारा दिवंगत जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र,पुष्पाजंलि अर्पित कर नम आखों से श्रद्धाजंलि दी गई व उनके परिवारजनों को दुःख इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। तत्पश्चात सेरिमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी देकर दिवंगत जवान को अंतिम विदाई दी गई। एसएसपी अल्मोड़ा सहित अल्मोड़ा पुलिस बल ने दिवंगत जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर दाह संस्कार, अंत्येष्टि हेतु गृह क्षेत्र भेजा गया।