
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र में दिनांक 09 मई बृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट की एक बेंच को आईडीपीएल ऋषिकेश में स्थापित करने पर ने विरोध किया है। अधिवक्ताओं ने दीवानी और फौजदारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय प्रकाश पांडे ने कहा कि कोर्ट की अलग बेंच स्थापित करना किसी भी मायने में सही नहीं है। छोटे प्रदेश में ऐसा करना अव्यावहारिक है। अधिवक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में किसी भी जगह से अधिवक्ता, वादकारी व अन्य लोग ऑनलाइन कोर्ट से जुड़ रहे हैं। ऐसे में ऋषिकेश में अलग बेंच स्थापित करना समझ से परे है।