उत्तराखंड राज्य में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही देश भर के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए लाखों लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। उत्तराखंड के चार धामों के नाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुल चुके हैं। अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री,यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खोले गए हैं जबकि इसके दो दिन बाद यानी 12 मई को बदरीनाथ के कपाट भी भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में केदारनाथ के साथ-साथ दूसरे धाम की यात्रा का मन बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले मौसम विभाग की चेतावनी पर गौर जरूर कीजिएगा। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तरखंड के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि इन इलाकों में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार 9 मई से 13 मई तक गंगोत्री में भारी बारिश हो सकती है. केदरानाथ में भी 9 मई से 13 मई तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य के इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट-
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, और नैनीताल शामिल. ऐसे में गंगोत्री, केदारनाथ, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब जैसे धाम के आसपास पर भारी बारिश होने का अनुमान है।.