


अल्मोड़ा नगर के मकेड़ी पिथौरागढ़ रोड स्थित माँ अम्बे इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल सांइसेस में आज 15 अगस्त गुरूवार को 78वा स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इंस्टीट्यूट में झण्डा रोहण कर पंचपरण प्रतिज्ञा ली गयी, साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गयी। इंस्टीट्यूट के सभागार में कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भगवान देवी (संरक्षक) एवं इंस्टीट्यूट के चेयरमैन ठा० संदीप सिंह, वाइस चेयरमैन प्रिति पाल एवं सुरज सिरारी ने दीप प्रजवल्लित कर किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने गीत, नृत्य और नाटको के माध्यम से स्वतन्त्रता संग्राम के वीरो की गाथा का जीवंत प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में छात्रों को देश के प्रति समर्पण और एकता की भावना बनाये रखने का सन्देश दिया। कार्यक्रम के अन्त में सभी ने एक साथ वन्दे मातरम का जयघोष किया। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राऐं और कर्मचारी एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।