


इंद्रजीत नेगी निवासी ग्राम पिलखोली रानीखेत ने दिनांक 14 अगस्त को कोतवाली रानीखेत में सूचना दी कि केदार सिंह मर्तोलिया पुत्र कल्याण सिंह मर्तोलिया (निवासी ग्राम फरसाली थाना तहसील कपकोट जिला बागेश्वर) द्वारा उनके पुत्र जतिन उम्र लगभग 18 वर्ष को गाली गलौच करते हुए चाकू से उसकी कमर व पसलियों में चार- पांच वार किए गए थे। जिसके चलते उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया और केदार सिहं जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। कोतवाली रानीखेत में धारा 109/352/351(2)/333 भारतीय न्याय संहिता व 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम केदार सिंह मर्तोलिया एफआईआर पंजीकृत है। जिसकी विवेचना प्रचलित है।