
अल्मोड़ा में एचएनबी स्पोर्ट्स स्टेडियम में 14-23 आयु वर्ग के बालकों के ट्रायल हुए। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रवृत्ति पाने के लिए नगर निगम के 14-17, 17-19, 19-21 और 21-23 आयु वर्ग में 73 खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। योजना संयोजक साज सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों का चयन 30 मीटर फ्लाइंग रन, वर्टिकल जंप, शटल रन, मेडिसन बाल पुट और 800 मीटर दौड़ के आधार पर होना है। योजना के तहत जिला स्तर पर चयनित 100 बालक और 100 बालिकाओं को प्रतिमाह दो हजार छात्रवृत्ति मिलेगी। उन्हें दस हजार रुपये कीट के लिए भी मिलेंगे।