भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2025 के फाइनल में धमाकेदार प्रवेश कर लिया है। डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल में भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार शतक जमाया और टीम को 49 वें ओवर में ही मैच जिता दिया। यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रनचेज है। साथ ही यह विश्व कप इतिहास के नॉकआउट मैच में भी अब तक का सबसे बड़ा सफल लक्ष्य पीछा है।2 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। खास बात यह है कि अब तक दोनों टीमों ने कोई महिला विश्व कप नहीं जीता है, ऐसे में इस बार नया चैंपियन तय होगा।

