अल्मोड़ा। केनरा बैंक अल्मोड़ा शाखा के नए भवन का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल सिंह ने फीता काटकर भवन का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि श्री सिंह पूर्व में केनरा बैंक के स्टाफ सदस्य भी रह चुके हैं।शाखा का नया भवन मल्ला जोशीखोला में एसएसपी कार्यालय के समीप मॉल रोड पर स्थित है।

इससे पहले बैंक शाखा होटल हिमसागर के भूतल में संचालित होती थी। नए भवन में ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ, सुव्यवस्थित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त वातावरण उपलब्ध कराया गया है।
उद्घाटन के उपलक्ष्य में हवन-पूजन कर भवन का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बैंक के संभागीय प्रबंधक अखिल कुमार विश्नोई, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक भानु भाष्कर फुलोरिया, प्रबंधक अशोक सिंह बिष्ट सहित बैंक अधिकारी-कर्मचारी एवं खाताधारक मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि सत्यपाल सिंह ने बैंक परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “केनरा बैंक की नई शाखा से बैंकिंग सेवाओं में और अधिक सुगमता आएगी तथा यह स्थानीय नागरिकों के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”
