अल्मोड़ा। राष्ट्र के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जिले में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम से जिलाधिकारी अंशुल सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, मेयर अजय वर्मा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

इस दौड़ का उद्देश्य सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, पुलिस बल, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन एवं आम नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
रन फॉर यूनिटी स्टेडियम से प्रारंभ होकर नवीन पार्किंग स्थल टेस्ट स्टैंड तिराहा पर संपन्न हुई। इस दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में एकता के संदेश से जुड़े बैनर और तख्तियां लेकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।इस अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता व अखंडता को मजबूती प्रदान की। हमें उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की जरूरत है।
उन्होंने सभी नागरिकों से स्वच्छता को प्राथमिकता देने तथा अपनी भूमिका निष्ठा से निभाने की अपील की। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया।कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
