अल्मोड़ा। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर अल्मोड़ा पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इसी क्रम में 31 अक्टूबर 2025 को माल रोड की यातायात व्यवस्था में प्रातः 7:30 बजे से 9:30 बजे तक आंशिक परिवर्तन किया जाएगा।
कार्यक्रम हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम से शुरू होकर शिखर तिराहे तक आयोजित होगा, जिसमें युवा, सामाजिक कार्यकर्ता, नगर के गणमान्यजन, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।
यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी:माल रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
करबला से माल रोड की ओर आने वाले वाहन धारानौला अथवा लोअर माल रोड (बेस तिराहा) होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
एनटीडी से शिखर तिराहे की ओर आने वाले वाहन फलसीमा -धारानौला या शैल बैंड–लक्ष्मेश्वर–पांडेखोला–लोअर माल रोड मार्ग से संचालित होंगे।
कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात माल रोड एवं एल.आर.साह रोड पर यातायात पूर्ववत बहाल कर दिया जाएगा।
