अल्मोड़ा। कोतवाली रानीखेत पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने आर्मी मंदिर लाइन रैकी कर चोरी को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर संतोष सिंह रावत उर्फ माहते (उम्र 35 वर्ष) निवासी नई बस्ती टावर, थाना क्लेमनटाउन देहरादून को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से सोने का पैंडल, दो सोने की अंगूठियां और 15,450 रुपये बरामद किए गए हैं। बरामद माल की कुल कीमत करीब 3.76 लाख रुपये आंकी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर को अमरदीप शर्मा निवासी मंदिर लाइन रानीखेत के घर तथा एक पड़ोसी के घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ली गई थी। मामले में कोतवाली रानीखेत में FIR संख्या 331(3)/305 बीएनएस दर्ज की गई थी।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
शातिर संतोष 25 अक्टूबर को घूमने के बहाने रानीखेत पहुंचा और एक होटल में ठहरा। 26 अक्टूबर को उसने आर्मी आवासीय क्षेत्र की रैकी की और 27 अक्टूबर को दिन में जब लोग नरसिंह ग्राउंड में कार्यक्रम में गए थे, तब आरोपी ने मौका पाकर ताले तोड़कर चोरी कर ली। चोरी के तुरंत बाद वह टैक्सी से हल्द्वानी और फिर देहरादून भाग गया।
कम समय में बड़ा खुलासा
एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर एएसपी हरबंस सिंह और सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अशोक धनकड़ तथा एसओजी प्रभारी भुवन जोशी की टीम ने 80 से अधिक CCTV फुटेज खंगालकर आरोपी को देहरादून से दबोच लिया।पुरस्कृत सफलतापूर्वक अनावरण और गिरफ्तारी पर एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को ₹5000 नकद पुरस्कार प्रदान किया।
