जानिए कैसा रहेगा अल्मोड़ा जिले में आज 04 मई शनिवार का मौसम क्या खिलेगी धूप, छाएंगे बादल, होगी बारिश या फिर कोहरा करेगा आपको परेशान? आज शनिवार के दिन का न्यूनतम और अधिकतम तापमान कितना रहेगा? हवा कितनी शुद्ध होगी? सूरज सुबह कितने बजे निकलेगा और कितने बजे होगा सूर्यास्त? हवा में कितनी नमी या आर्द्रता रहेगी? हम आपको बता रहे है मौसम का पूरा अपडेट विस्तार के साथ।